सड़क किनारे गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को डुमरांव एसडीपीओ ने पहुंचाया अनुमंडल अस्पताल

मानवता की पेश की मिसाल : यह कुछ जिम्मेदारियां हमें भी लेनी चाहिए बक्सर : डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की मानवता किसी न किसी रूप में सामने आती रहती है। अपने दया भावना के कारण ही एसडीपीओ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। बुधवार को एसडीपीओ ने सड़क किनारे गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में पड़े व्यक्ति को न केवल अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया बल्कि स्ट्रेचर पर लिटाकर उसे खुद इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया जिससे जख्मी को ससमय प्राथमिक उपचार मिल सका। मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के दो व्यक्ति लव सिंह और सत्यम सिन्हा बक्सर की तरफ जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वो आरा बक्सर फोरलेन पर ढकाईच गांव के समीप जख्मी हो गए। संयोग से एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी उसी रास्ते से ब्रह्मपुर की तरफ निकले थे, तभी स्थानीय गांव के समीप उन्होंने जख्मियों को अचेत अवस्था में देखा। इनमें से लव सिंह की स्थिति बेहद नाजुक थी, जो किसी अज्ञात वाहन की चपेट का शिकार हो गया था। एसडीपीओ ने आव देखा न ताव और जख्मियों को अपने वाहन में बिठाकर अनुमंडल अस्पताल की तरफ रवाना हो गए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख...