Posts

Showing posts with the label बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने दिनारा विधानसभा में किया जनसंपर्क

किसानों की रहनुमा बनने वाली सरकार में किसानों की स्तिथि दयनीय : अनिल कुमार

Image
दिनारा / रोहतास : बक्सर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा की आज भी दिनारा विकास के उच्चतम पायदान पर नही पहुंच पाया है। किसानों की रहनुमा बनने वाली भाजपा सरकार के हीं यहां दस साल सांसद रहे. इसके बाबजूद दिनारा के किसानों की हालात बेहद हीं खराब है. किसान के खेतों में नहर का पानी नही पहुंच पा रहा है. इलाके के नहर सुख गए है. किसानों के लिए सिंचाई की समुचित व्यवस्था नही है। किसान खेती के लिए आज भी प्रकृति पर निर्भर हैं। फसलों के उचित दाम आज भी किसानों को नही मिल पा रहा है। स्कूल, कॉलेज और अस्पताल के नाम पर बस खाना पूर्ति हो रही है। आज भी दिनारा के प्रतिभावान बच्चें बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा यहां सड़कों हाल बदहाल है. गांव की आबादी आज भी आवागमन में परेशानियों का सामना कर रही है। आज भी यहां के गांव मुख्यधारा से कटे हुए है। गांव का समुचित विकास नही हो पा रहा है। उक्त बातें बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार रविवार को दिनारा विधानसभा के भलुनी धाम, चौराटी, जम्सोना, सेमरी, परसियाँ कला, हरखमल डेहरी, बभनौल, खैरही, बहुआरा, मंझौली, गिद्धा, डेढगांव, गंगटी, कोआथ सम...