Posts

Showing posts with the label गलत इंजेक्शन देने की वजह से महिला की मौत

जिले में एक निजी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से एक महिला की मौत, ग्रामीण हुए आक्रोशित

Image
बक्सर : जिले के सोनवर्षा ओपी क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में गलत इंजेक्शन लगाने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा करना शुरू कर दिया। जहा हंगामा होता देख चिकित्सक और कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कर शांत कराया। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के अगियांव बाजार थाना के करवनिया गांव निवासी रूबी देवी पति अमरेंद्र कुमार को सर्दी खांसी था। महिला को लेकर परिजन महादेवगंज के ग्रामीण चिकित्सक रमेश सिंह के निजी क्लिनिक में पहुँचे। वही, कहा जा रहा है कि क्लिनिक में चिकित्सक द्वारा सर्दी खांसी रोकने के लिये मरीज को इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन लगते ही महिला की हालत खराब होने लगी। साथ ही महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने आरा अस्पताल में रेफर कर दिया। आरा जाने के क्रम में महिला ने अपना दम तोड़ दी जिससे मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजन शव लेकर क्लि...