Posts

Showing posts with the label अवैद्य बालू के उत्खनन के रोकथाम हेतु डीएम एवं एसपी ने देर की छापेमारी

अवैद्य बालू के उत्खनन के रोकथाम हेतु डीएम - एसपी ने देर रात सड़क पर उतर की छापेमारी,10 लाख का किया गया जुर्माना..

Image
बक्सर : जिला खनन पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार अवैद्य बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम हेतु जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा दिनांक 05.02.2024 को समय 11:00 बजे रात्रि से 03:00 बजे रात्रि तक गोलम्बर चेक प्वाईंट, दलसागर चेक प्वाईंट, टेढकी पुल होते हुए जासो रोड में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक डुमराँव, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक बक्सर सहित दल-बल के साथ छापेमारी की गयी। ग्रामीण इलाकों से भारी वाहनों के परिवहन की सूचना के मद्देनजर टेढकी पुल के रास्ते बसौली, नदाँव, जगदीशपुर जासो होते हुए गोलम्बर चेक प्वाईंट तक जाँच किया गया।  छापेमारी के क्रम में 03 वाहनों को जप्त किया गया। जिस पर लगभग 08 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी से प्राप्त सुचनानुसार गाड़ियों की जांच के क्रम में 20 वाहनों पर लगभग 2 लाख रूपये (ओवरलोडिंग, नंबर प्लेट छुपाना एवं अन्य कारणों के कारण) का जुर्माना किया गया।