बक्सर के ब्रह्मचारी डेरा के पास पलटी जीप,तीन की मौत,तीन गंभीर रूप से जख्मी,सभी यूपी के है निवासी,बिहार से उत्तर प्रदेश जा रही थी वाहन

बक्सर जिले के जवही दीयर नैनीजोर मार्ग पर ब्रह्मचारी डेरा के समीप एक जीप पलटने से तीन की लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शेष अन्य तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। जख्मियों को उतर प्रदेश के बलिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया हैं।जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है।वही मृतकों के शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी किया जा रहा है।सूचना पर समय से 112 डायल की टीम पहुंच घायल लोगो को समय से अस्पताल भेज जान बचाने का कार्य किया है। मिली जानकारी के अनुसार जीप बिहार से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही थी। सभी जीप पर सवार होकर अपने घर बलिया जा रहे थे। तभी जीप जवही दीयर नैनीजोर मार्ग पर ब्रह्मचारी डेरा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे यूपी के बलिया जिले के जाफरीगंज निवासी माधुरी देवी उम्र 55 वर्ष, रीना वर्मा उम्र 25 वर्ष और एक किशोरी डिंपी वर्मा जिसकी उम्र 14 वर्ष है मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर के डायल 112 टीम के एसआई जनार्दन सिंह, सिपाही लालू कुमार, रंजीत कुमार और चालक पवन सिंह मौके पर पहुंचे और सभी जख्मियों को नजदीकी बलिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।...