Posts

Showing posts with the label काला बिल्ला बांधकर प्रदर्शन

छपरा में अधिवक्ता पिता-पुत्र पिता की हत्या को लेकर बक्सर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला बांधकर किया विरोध प्रदर्शन...

Image
बक्सर के व्यवहार न्यालय में अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ काला बिल्ला बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दे छपरा में पिछले दिनों अधिवक्ता पिता-पुत्र की हुई निर्मम हत्या हुई थी। जिसको लेकर बिहार बार काउंसिल के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ बक्सर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही वकीलों ने राजस्थान एवं मध्यप्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया है, वैसे ही जल्द ही बिहार में भी इसे लागू करने को लेकर पुरजोर आवाज उठाई गई है। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विंदेश्वरी प्रसाद पाण्डेय ने छपरा में हुए अधिवक्ता पिता – पुत्र की हत्या पर अफसोस जताया। उन्होंने बिहार सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग की। इस अवसर पर अधिवक्ता शशिकांत उपाध्याय, दयासागर पाण्डेय, वशिम अकरम, राघव कुमार पाण्डेय, महेंद्र कुमार चौबे, ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, कर्मवीर भारती, अजय जसवाल,बरमेश्वर सिंह, सरफराज, रानी तिवारी, लाल बहादुर सिंह, वेदप्रकाश उपाध्याय, राणा प्रताप सिंह, राहुल उपाध्याय आदि स्रोतों में विद्वान...