Posts

Showing posts with the label अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

दैनिक जीवन में योग को अपनाना जरूरी, स्वस्थ शरीर के लिए योग अति आवश्यक:- जिलाधिकारी

Image
बक्सर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून 2024 को जिला गंगा समिति बक्सर के द्वारा वामनेश्वर गंगा घाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अंशुल अग्रवाल, जिला पदाधिकारी बक्सर, सभी पदाधिकारीगण, आम जनों के द्वारा भाग लिया गया। योग कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है योग से शरीर पूर्णतया स्वस्थ रहता है। नियमित योग अभ्यास मानसिक स्पष्टता और शांति पैदा करता है शरीर के प्रति जागरूकता बढ़ाता है; पुराने तनाव पैटर्न से राहत देता है मन को शांत करता है ध्यान केंद्रित करता है,एकाग्रता को बढ़ाता है। योग का उद्देश्य मन और शरीर दोनों में शक्ति,जागरूकता और सामंजस्य का निर्माण करना है। योग दिवस के अवसर पर हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रतिदिन हम इस पद्धति को अपनाएं। द आर्ट ऑफ लिविंग की योग प्रशिक्षक श्रीमती वर्षा पांडेय और श्री दीपक पाण्डेय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को योग कराया गया। साथ ही योग से विभिन्न प्रकार के होने वाले फायदों को भी बताया गया। योग कार्यक्रम के पश्चात...