Posts

Showing posts with the label नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..

मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल बक्सर के द्वारा बारा गांव के पंचायत भवन में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..

Image
बक्सर :  जिले के मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल  बक्सर के द्वारा आज दूसरी बार गाजीपुर  बारा कला गांव के पंचायत भवन में मुखिया आजाद अंसारी एवं बुफाराव के सानिध्य मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर के उद्घाटन बक्सर जिले के जाने माने डॉक्टर एडी उपाध्याय,आई सर्जन श्रुति उपाध्याय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे चित्रकूट हॉस्पिटल आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रुति उपाध्याय जिनका बक्सर मे आपनी निजी मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल बस स्टैंड हनुमान नगर में हॉस्पिटल है। उन्होंने कहा की ये मेरा दुसरा कैंप है और इस कैंप में भी लोगो को अपने आंख के प्रति लापरवाही देखने को मिली। लेकिन जितना हो सके उन्होंने इस कैंप के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। साथ ही साथ कहा की आंख संबंधित किसी प्रकार की समस्याएं अगर हो तो आप हमारे निजी मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल नया बस स्टैंड बक्सर क्लीनिक पर पहुँच जांच करा सकते है। अगर इस कैंप के द्वारा बने पर्चे लेकर 15 दिन के अंदर आते है तो नि:शुल्क चिकित्सा दी जाएगी और आपनी नेत्र की जांच भी करा सकते है साथ ही सलाह भी ले सकते हैं।  स्वस्थ शिवर ...