96.4 % लाकर बक्सर के सत्यम सिवांश बने जिला टॉपर, जिला टॉप में मिला सातवा स्थान, आगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की चाह, बेटे की सफलता पर मां के झलके आंसू...

बक्सर : जिले में फरवरी माह के 15 से 23 तारीख के बीच में आयोजित हुई मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार जिले के चौसा प्रखंड के दो छात्रों ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि ब्रह्मपुर प्रखंड की एक छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिले में टॉप करने वाले छात्र को राज्य स्तरीय सूची में सातवां स्थान मिला है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम में टॉप 20 छात्रों को JEE की मुफ्त कोचिंग मुहैया कराई जाएगी।साथ ही टॉप 10 छात्रों को तो फ्री हॉस्टल की भी सुविधा मिलेगी. ऐसे में जिला टॉपर ने इस पुरस्कार के लिए अपना चयन सुनिश्चित कर लिया है। चौसा प्रखंड के देवी डिहरा गांव निवासी तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सगरा के छात्र सत्यम शिवांश 482 (96.4) अंक लाकर जिला टॉपर बनने के साथ ही राज्य स्तरीय सूची में सातवें स्थान पर हैं। सत्यम के पिता राजेश राम बीटेक के बाद फिलहाल बेरोजगार हैं। माता अर्चना देवी गृहणी हैं। सत्यम के पिता ने कुछ दिन सरकारी विद्यालय में शिक्षा के रूप में पढ़ने के पश्चात बीएड और डीएलएड नहीं...