96.4 % लाकर बक्सर के सत्यम सिवांश बने जिला टॉपर, जिला टॉप में मिला सातवा स्थान, आगे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की चाह, बेटे की सफलता पर मां के झलके आंसू...

बक्सर : जिले में फरवरी माह के 15 से 23 तारीख के बीच में आयोजित हुई मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार जिले के चौसा प्रखंड के दो छात्रों ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है जबकि ब्रह्मपुर प्रखंड की एक छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिले में टॉप करने वाले छात्र को राज्य स्तरीय सूची में सातवां स्थान मिला है।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि मैट्रिक परीक्षा परिणाम में टॉप 20 छात्रों को JEE की मुफ्त कोचिंग मुहैया कराई जाएगी।साथ ही टॉप 10 छात्रों को तो फ्री हॉस्टल की भी सुविधा मिलेगी. ऐसे में जिला टॉपर ने इस पुरस्कार के लिए अपना चयन सुनिश्चित कर लिया है।

चौसा प्रखंड के देवी डिहरा गांव निवासी तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सगरा के छात्र सत्यम शिवांश 482 (96.4) अंक लाकर जिला टॉपर बनने के साथ ही राज्य स्तरीय सूची में सातवें स्थान पर हैं। सत्यम के पिता राजेश राम बीटेक के बाद फिलहाल बेरोजगार हैं। माता अर्चना देवी गृहणी हैं। सत्यम के पिता ने कुछ दिन सरकारी विद्यालय में शिक्षा के रूप में पढ़ने के पश्चात बीएड और डीएलएड नहीं करने के कारण उनकी शिक्षक की नौकरी चली गई. तकरीबन 1 साल से नौकरी छूटने के कारण हालत थोड़ी तंगी में बीत रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि आज उनके पुत्र ने उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

चौसा प्रखंड के सिकरौल हाई स्कूल के छात्र पवन कुमार 475 (95% अंक) लाकर जिले के सेकेंड टॉपर हैं। चौबे की छावनी निवासी पवन के पिता धर्मेंद्र राजभर छोटे किसान हैं जबकि माता शनिचरी देवी गृहणी हैं। उनकी सफलता पर न सिर्फ घर वालों बल्कि जान पहचान वाले लोगों में भी हर्ष व्याप्त है।

इसके साथ ही ब्रह्मपुर प्रखंड के हरनाथपुर पंचायत के दल्लूपुर गांव निवासी तथा गणपत चकनी हाई स्कूल की छात्रा रिया कुमारी ने 473 अंक (94.6%) प्राप्त कर जिले के थर्ड टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है उनके पिता ऋषि मुनि कुंवर ट्रक ड्राइवर हैं तथा माता वर्षा कुमारी मिडिल स्कूल की शिक्षिका हैं।उनकी सफलता से परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच भी हर्ष व्याप्त है।

बता दे की कुछ छात्र ऐसे भी है जिन्होंने ना तो कोई कोचिंग सेंटर में पढ़ाई किया ना ही ट्यूशन से पढ़ाई किए खुद के बल बुते दो बच्चीयों ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण की है। जिसमे कचईनिया गांव की रहने वाले सुनील तिवारी की पुत्री खुशबू कुमारी 318 अंक लाइ है। वही अनिल दुबे कि पुत्री शिवांगी कुमारी 358 अंक लाकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। बता दे कि शिवांगी खुद से पढ़ाई करती थी रोज 6 से 7 घन्टा पढ़ाई करती थी। उनका सरकारी जॉब करने का इक्छा है। जिसके लिए वह अभी से ही मेहनत करना सुरु कर दी है। बता दे कि शिवांगी के पिता एक किसान है। 


Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...