महिला थाना परिसर में थानाध्यक्ष की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े की कराई गई शादी,5 महीनें की गर्भवती थी प्रेमिका,पुलिसकर्मी बने बाराती...

बक्सर : जिले के महिला थाना परिसर उस वक्त गुलजार हो उठा जब धूमधाम से एक प्रेमी जोड़े की शादी का कराई गई। महिला थाना परिसर स्थित शिव मंदिर को साक्षी मानकर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के प्रेमी युगल की स्वजन की उपस्थिति में हिन्दू रीति रिवाज से शादी सम्पन्न हुई। इस दौरान थाने के पुलिसकर्मी खुद बाराती बनें दिखाई दिए। वही थाना परिसर में प्रेमी जोड़े की शादी की चर्चा सुनते ही आसपास के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो गए। इस दौरान समाजसेवियों के अलावे पुलिसकर्मियों ने नवदंपती को आशीर्वाद देकर उन्हें विदा किया। इस बाबत जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी ने बताया कि चक्की प्रखंड क्षेत्र के हेनवा गाँव निवासी अमित कुमार, पिता- सुरेंद्र चौधरी का भरियार गाँव निवासी रामविलास बिंद के पुत्री फूलकुमारी के साथ लंबे समय से प्रेम सम्बंध चल रहा था। इन दोनों के बीच लगभग 8 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था,जब दोनों एक साथ कठार उच्च विद्यालय में पढ़ाई करते थे। इस बीच लड़की पांच माह की गर्भवती हो गई जिसके बाद प्रेमिका के माता-पिता प्रेमी के स्वजन पर शादी करने का दबाव बनाने लगे, लेकिन प्रेमी के स्वजन शा...