Posts

Showing posts with the label शराब से भरी तीन लग्जरी कार जप्त

उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब से भरी तीन लग्जरी कार को किया जप्त,एक चालक हुआ गिरफ्तार

Image
बक्सर : जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शराब तस्कर शराब की खेप स्टोरेज करने में लगे हुवे है। जिनपर उत्पाद विभाग की टीम नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से भरी तीन लग्जरी कारों को जब्त किया है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि वीर कुंवर सिंह गंगा सेतु पुल पर आगामी त्यौहार को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी बक्सर नंबर की मारुती इको कार आती हुई दिखाई दी तो जवानों ने रोका तो कार में 60 लीटर शराब बरामद हुवा। जिसके बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका नाम भीम साह जो बिहिया, जिला आरा का रहने वाला है।  वही ट्रकों की लगी कतार में छिपकर भाग रहे दो वाहनों को संदेह के आधार पर खदेड़ा गया तो अपने पीछे लगी उत्पाद विभाग की टीम को देखकर वे वाहन छोड़ भाग गए। यूपी नंबर की सफारी कार से 259 लीटर व खगड़िया नंबर की स्कार्पियो से 365 लीटर शराब जब्त हुई है।