महाशिवरात्रि को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में शहर में निकला गया फ्लैग मार्च, चलाया गया वाहन जांच अभियान...

बक्सर : जिले में महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर थाना से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए सिंडिकेट पहुंचाया गया। सिंडिकेट पर जांच के बाद मार्च वापस नगर थाना पर आकर फ्लैग मार्च को समाप्त किया गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया की लोकसभा चुनाव एवं महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण से पर्व मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च नगर थाना से निकलकर शहर के मेन रोड होते हुए सिंडिकेट पहुंचा। सिंडिकेट से विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस टीम ज्योति चौक पहुंची। इस दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर अचानक से वाहन जांच अभियान भी चलाया। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया महापर्व के दौरान किसी प्रकार के गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए...