महाशिवरात्रि को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में शहर में निकला गया फ्लैग मार्च, चलाया गया वाहन जांच अभियान...

 

बक्सर : जिले में महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च नगर थाना से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए सिंडिकेट पहुंचाया गया। सिंडिकेट पर जांच के बाद मार्च वापस नगर थाना पर आकर फ्लैग मार्च को समाप्त किया गया।

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया की लोकसभा चुनाव एवं महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है। फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को शांतिपूर्ण से पर्व मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च नगर थाना से निकलकर शहर के मेन रोड होते हुए सिंडिकेट पहुंचा। सिंडिकेट से विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस टीम ज्योति चौक पहुंची। 

इस दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर अचानक से वाहन जांच अभियान भी चलाया। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया महापर्व के दौरान किसी प्रकार के गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।



फ्लैग मार्च में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के साथ नगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अपार थाना अध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी, एसआई संतोष कुमार, एस आई जयप्रकाश समेत सीआईएसएफ के जवान शामिल रहे।


Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...