घर लौटने के दौरान चौसा-चुन्नी मार्ग पर सड़क हादसा में एक युवक की मौत, एक घायल.

बक्सर : चौसा-चुन्नी मार्ग पर सड़क एक्सीडेंट में घायल दो बाइक सवारों में एक को मौत हो गई।दोनो बाइक सवार तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ कर सड़क किनारे गिर छटपटाने लगे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनो को सड़क से उठा बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।जिसको परिजन वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर गए है। सड़क एक्सिडेंट में एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाली वाहन को अपने कब्जे लिया है।शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनो को सौप आगे की करवाई में जुटी हुई है। वही, प्रभावित किसान खेतिहर मोर्चा ने अपने आंदोलन के एक सिपाही को खोने पर दुःख प्रगट कर इसे अपूर्णीय क्षति बताया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना चौसा चुन्नी मार्ग स्थिति सलारपुर मौजा के पास की है। चौसा नगर पंचायत के कनकनारायन पुर निवासी स्व. रामबचन यादव के पुत्र 47 वर्षीय अंगद यादव अपने ही गांव के युवक तुलसी ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र किशुन ठाकुर के साथ बाइक पर सवार हो किसी से मिलने चुन्नी गांव...