घर लौटने के दौरान चौसा-चुन्नी मार्ग पर सड़क हादसा में एक युवक की मौत, एक घायल.

बक्सर : चौसा-चुन्नी मार्ग पर सड़क एक्सीडेंट में घायल दो बाइक सवारों में एक को मौत हो गई।दोनो बाइक सवार तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ कर सड़क किनारे गिर छटपटाने लगे। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने  दोनो को सड़क से उठा बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए  रेफर कर दिया गया।जिसको परिजन वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर गए है। सड़क एक्सिडेंट में एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाली वाहन को अपने कब्जे लिया है।शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनो को सौप आगे की करवाई में जुटी हुई है। वही, प्रभावित किसान खेतिहर मोर्चा ने अपने आंदोलन के एक सिपाही को खोने पर दुःख प्रगट कर इसे अपूर्णीय क्षति बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना चौसा चुन्नी मार्ग स्थिति सलारपुर मौजा के पास की है। चौसा  नगर पंचायत के कनकनारायन पुर निवासी स्व. रामबचन यादव के पुत्र 47 वर्षीय अंगद यादव अपने ही गांव के युवक तुलसी ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र किशुन ठाकुर के साथ बाइक पर सवार हो किसी से मिलने चुन्नी गांव गए थे। कार्य खत्म होने के बाद वे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी चुन्नी स्थित सीवीसी कैनाल के समीप मोड़ पर सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को ठोक दिया। जिसमें बाइक सवार दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना के बाद बोलेरो पर चालक वाहन को छोड़ भाग गया। 

इधर, इस घटना की किसी आते जाते राहगीर ने पहचान कर इसकी खबर ग्रामीणों को दी गई। जहा ग्रामीण पहुंच दोनो को इलाज के लिए चौसा पीएचसी लाये, जहा चिकित्सकों ने अंगद यादव को मृत घोषित कर दिया। वही गम्भीर रूप से घायल किशुन को वाराणसी रेफर कर दिया। इस घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। वही बोलेरो व बाइक को जब्त कर थाने लाया गया। वही, घटना की जानकारी के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया। जहा स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि अंगद यादव के घर मा, पत्नी और दो पुत्र है।

बक्सर से निर्दलीय प्रत्यासी ददन पहलवान भी इस घटना के सूचना पर पीड़ित परिवार से मिल शोक प्रगट किया है।उन्होंने कहा की अंगद मेरा बहुत प्रिय भाई था।अभी दो दिन पहले नामांकन के समय में मेरे साथ ही था।आज भगवान ने इसे हमसे छीन लिया।ददन पहलवान मृतक परिजनो से मिल उनकी हिम्मत को  बढ़ाया है। मृतातमा को शांति मिले इसके लिए भगवान से प्रार्थना भी किया। 



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...