Posts

Showing posts with the label विधवा के साथ मारपीट

घर में घुसकर विधवा के साथ मारपीट एवं गाली गलौज,महिला थाना में नामजद एफआईआर दर्ज..

Image
बक्सर : घर में घुसकर विधवा महिला के साथ मारपीट, गाली-गलाैज और छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित विधवा ने मामले काे लेकर महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। वही, महिला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बगेन गाेला थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी स्व. शैलेन्द्र सिंह की पत्नी ममता देवी जो वर्तमान पता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासाे रोड स्थित बने मुकेश पाठक के घर में किराए पर रहती हैं। पिछले दिनों बासुदेवा ओपी के गाेविंदपुर गांव के ओमशंकर सिंह उर्फ साेनु और बिरेन्द्र सिंह उसके घर में पहुँच गए। दाेनाें ने महिला के साथ गाली गलौज ओर मारपीट करने लगे। आराेपिताें ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी किया। घटना काे लेकर पीड़िता ने महिला थाना में दाेनाें के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई। वही, पुलिस सूत्राें की माने ताे आराेपित पीड़ित महिला का रिश्तेदार है। दाेनाें के बीच फुआ और भतीजा का रिश्ता है। इस बाबत जनकारी देते हुवे महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले काे लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की ...