Posts

Showing posts with the label 20000 लीटर शराब हुआ विनष्टीकरण

विभिन्न कांडों में जप्त लगभग ₹1.75 करोड़ मूल्य की शराब डीएम की उपस्थिति में हुवा विनष्टीकरण

Image
  बक्सर :  जिले के बाजार समिति परिसर में आज शुक्रवार के दिन उत्पाद विभाग के द्वारा बीते माह में उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गए विभिन्न जगहों से लगभग 1.75 करोड़ के शराब जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया की फरवरी एवं मार्च माह में उत्पाद विभाग द्वारा विभिन्न जगहों से पकडे गए लगभग 18000 लीटर एवं पुलिस थाना से 2000 लीटर देशी व विदेशी शराब का विनिष्टीकरण किया गया। जिसकी कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने ने बताया कि टोटल 20000 लीटर शराब का विनिष्टीकरण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा, बक्सर उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक, विधि शाखा के साथ साथ पुलिसकर्मी उपस्थित थे।