17 मार्च 2024 को जिला स्थापना दिवस पर किला मैदान से जेल घाट तक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता किया गया आयोजित...

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के आदेशानुसार बक्सर जिला स्थापना दिवस दिनांक 17 मार्च 2024 के शुभ अवसर पर 07:30 से 09:00 बजे पूर्वाहन तक किला मैदान बक्सर से जेल घाट बक्सर तक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस अवसर पर उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, को निर्देश दिया गया है कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हेतु प्रतिनियोजित शिक्षको के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को पंजीकरण एवं टी-शर्ट वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया है कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु अपने स्तर से सभी जिला मुख्यालय में अवस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को छात्र- छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हेतु किला मैदान बक्सर की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की चोटिल होने पर प्राथमिक उपचार किए जाने हेतु पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम, प्राथमिक उपचार किट एवं एंबुलेंस ...