Posts

Showing posts with the label भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने गांव में किया जनसंपर्क

बनारस की तरह बक्सर को भी विकसित करनें का करूँगा काम : मिथलेश तिवारी

Image
बक्सर : भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के समर्थित बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी आज मंगलवार के दिन अपने कार्यक्रम के अंतर्गत दिनारा विधानसभा के सुर्यपुरा मंडल में करमा,रत्नपट्टी,गोशलपट्टी,नारायणपुर,शिवोबहार ,कल्याणी,सुर्यपुरा,खरोज एवं छोटकी अगरेड गांव और पंचायतों में जनसंपर्क सह आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित समय से किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एवं भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता,कार्यकर्ता एवं मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पुरे बक्सर लोकसभा में जन जन से आशिर्वाद लेने के उद्देश्य से पहुंचे प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी का अभिवादन स्थानीय गांव के लोगों द्वारा फुल ओर माला से किया गया। जगह जगह पर गांव के लोगों द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शिरकत करते हुए। मिथलेश तिवारी ने 2024 की लोकसभा चुनाव की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हिन्दुस्तान ही नही बल्कि दुनिया को भी मोदी की जरूरत आन पड़ी है। आज मोदी जी विश्व में ग्लोबल लीडरशिप की भूमिका में स्थापित हो चुके हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा नेतृत्व मिला है जो आज...