Posts

Showing posts with the label सातुआन पर गंगा स्नान करने को लेकर उमड़ी भीड़

सातुआन पर गंगा स्नान को उमड़ी भीड़,रामरेखा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे सबसे अधिक लोग,सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही पुलिस

Image
बक्सर जिले में सतुआन को लेकर  गंगा स्नान के लिए लोगो को भिड़ उमड़ पड़ी है। अहले सुबह से दूर दराज से लोग विभिन्न साधनों से पहुंच गंगा स्नान और दान पुण्य कर परिवार को सलामती की दुआ मांगने का काम किया।रामरेखा घाट पर मौजूद पंडित लाल बाबा ने कहा की सतुआन के साथ सनातन धर्म लग्न मुहूर्त शुरू हो गया है। आज लोगो द्वारा गंगा स्नान कर सत्तू और गुड़ को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है।दान भी आज पंडित और भिखारियों को सत्तू और गुड़ ही किया जाता है।बता दे की सुबह नौ बजे आने वाली पसिंजर से भी काफी संख्या में लोग गंगा घाट पर पहुंचते दिखाई दिए। 30 रुपए पाव बिका कच्चा आम यह पर्व प्राचीन काल से ही चली आ रहा। सत्तू खाने की परंपरा का भी लोगों ने बखूबी निर्वहन किया है। घाट से स्नान कर लौटे दूर दराज के लोगों ने गमछे आदि कपड़ों में ही सत्तू और मूली का सेवन किया। गांवों में भी लोग दिन में इसे आम की चटनी के साथ खाकर पर्व मना रहे। मान्यता के अनुसार सतुआन के दिन ही लोग आम का सेवन करते हैं जिससे इसकी भारी मांग रही।सब्जी आदि की दुकानों पर कच्चे आम कल से ही 30 रुपए किलो तक बिके। मान्यता के अनुसार गांवों में आ...