Posts

Showing posts with the label चलती ट्रक में लगी आग तीन लोग बुरी तरह से जख्मी

बक्सर चलती ट्रक में आग लगने से तीन लोगो को स्थिति गंभीर,किए गए रेफर,बक्सर से आरा जाने के क्रम में लगी आग

Image
बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ढकाईंच लेवाड के पास बक्सर से आरा की तरफ जा रही टेलर ट्रक में अचानक आग लगने से ट्रक चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।यह देख स्थानीय लोगो ने आग बुझाने का प्रयास और ट्रक अंदर फंसे लोगो को बाहर निकाला शुरू किया ।वही सूचना पर कृष्णाब्रह्म थाना के साथ अग्निशमन की एक गाड़ी और डायल 112 ने पहुंच आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया।वही सभी घायलों को आनन फानन में बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना एनएच 922 पर सोमवार की सुबह की बताई जा रही है।बक्सर की तरफ से ट्रेलर ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नबर UP 52DT0012 है आरा की तरफ जा रहा था।तभी जैसे ही कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड गांव के समीप पहुंचा वैसे ही चलती ट्रक में आग की लपटे देख अफरा तफरी मच गया। ट्रक चालक इबरार अंसारी पिता नसरुद्दीन उम्र 35 वर्ष,रामनगर निवासी है। वही उसमे अब्दुल अंसारी पिता अनीतुल अंसारी 37 वर्ष  रामनगर निवासी,परवेज अंसारी पिता अलीसेन अंसारी 28 वर्ष सोनहुला रामनगर के निवासी थे।सभी को घायल अव...