Posts

Showing posts with the label बहुजन समाज पार्टी

बसपा ने जारी किया अपना 18 सूत्री संकल्प पत्र,बक्सर का सर्वांगीण विकास बसपा की पहली प्राथमिकता..

Image
:- प्रधानमंत्री के बक्सर दौरे पर बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने उठाये सवाल :- कहा – प्रधानमंत्री मोदी ने किया बक्सर का अपमान, इसका जवाब जनता देगी वोट से बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बक्सर की जनसभा पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने गंभीर सवाल खड़े करते हुए बक्सर के अपमान का आरोप लगाया है. अनिल कुमार ने पीएम की सभा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में बक्सर के लिए 9 और 2019 में 5 बातें कहीं, और उनकी बातें हवा हवाई हो गयी. लेकिन इस बार तो बक्सर की जमीन पर आकर बक्सर को ही भूल गये. क्या यह  बक्सर के अस्मिता के साथ खिलवाड़ नही है? क्या बक्सर के आम आवाम के साथ खिलवाड़ नहीं है? क्या बक्सर के माता बहनों के साथ मजाक नहीं है? यह बक्सर की जनता का अपमान है और वह आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.  इसका जवाब जनता 1 जून को अपने मतों के जरिये देगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि हम यह करेंगे वो करेंगे. अभी तक क्या किया, इसका भी हिसाब दें? बीजेपी के सिरमौर ने मेगा फूड पार्क की स्वीकृति देने की बात कही. कहां है मेगा फूड पार्क? रामायण सर्कि...

भाजपा और राजद से त्रस्त जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ चलने को तैयार : अनिल कुमार

Image
:- बक्सर की जनता बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में हुई गोलबंद : अनिल कुमार :- बसपा प्रत्याशी ने राजपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित, लोगों का मिल रहा अपार समर्थन बक्सर : बाबा साहब के द्वारा वोट देने का अधिकार दिया. आज आपको अपने हक और अधिकार के लिए एक एक वोट को सही जगह पर इस्तेमाल करने की जरूरत है। आपके मान सम्मान की लड़ाई को आपका भाई लड़ने को तैयार है. आपके मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने व उन हर नाकाम व्यवस्था को बदलने के लिए आपका बेटा प्रतिबद्ध है। आपका जो प्यार दुलार और आशीर्वाद बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हो रहा है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हर पल आपकी सेवा और आपके जीवन में खुशहाली लाने में मैं कोई कसर नही छोडूंगा। ये मनुवादी और सामंतवादी ताकते जिन्होंने आपके क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध कर रखा है. उन ताकतों से लड़ कर विकास का हर काम आपके लिए करूंगा और आपके दुख और दर्द को कम करने की कोशिश करूंगा। उक्त बातें बसपा के प्रत्याशी अनिल कुमार ने शनिवार को राजपुर विधानसभा के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा। बसपा प्रत्याशी ने बताया उन्हें सभी जातियों का जबरदस्त ...