Posts

Showing posts with the label मदर्स 'डे' पर "तनिष्क" शोरूम बक्सर में कार्यक्रम का आयोजन

मदर्स 'डे' के अवसर पर "तनिष्क" बक्सर में महिलाओं के लिए कार्यक्रम का किया गया आयोजन..

Image
बक्सर : जिन्दगी की पहली टीचर मां होती है। मां के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे के अवसर पर" तनिष्क "बक्सर में महिलाओ के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बक्सर शहर की महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने मदर्स डे पर अपना-अपना वक्तव्य पेश किया। कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया। सभी मदर्स को तनिष्क फैमिली की तरफ से सम्मानित किया गया। तनिष्क शोरूम के मैनेजर मृणमोय चटर्जी ने बताया कि मदर्स डे पर "तनिष्क"की तरफ से मदर्स डे को खाश बनाने के लिए विशेष ऑफर भी दिया जा रहा था।