Posts

Showing posts with the label रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

नगर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई शांति समिति की बैठक

Image
  बक्सर : नगर थाना परिसर में नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व काे लेकर शांति-समिति की बैठक की गई। बैठक के दाैरान पूजा समितियाें के साथ निकलने वाली जुलूस काे लेकर चर्चा की गई। इस दाैरान डीजे काे लेकर विशेष निर्देश जारी किया गया। रामनवमी काे लेकर पुलिस पुरी तरह से अलर्ट है। शुक्रवार काे नगर थाना परिसर में आयाेजित शांति समिति की बैठक काे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने संबाेधित किया। उन्हाेंने पूजा समितियाें के साथ बैठ शहर में निकलने वाले जुलूस काे लेकर चर्चा किया। इस दाैरान सभी समितियाें ने अपना जुलूस रुट बताया। जुलूस के दाैरान डीजे बजाने काे लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया गया। रामनवमी पर्व काे शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। बता दें कि रामनवमी काे लेकर शहर में धूमधाम से जुलूस पुरे शहर में निकाली जाती है। जुलूस के दाैरान किसी भी प्रकार की परेशानी हाेने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस काे देने की अपील की गई। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दाैरान किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करने वालाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रामनवमी पर्व काे लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर...