नगर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई शांति समिति की बैठक
बक्सर : नगर थाना परिसर में नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व काे लेकर शांति-समिति की बैठक की गई। बैठक के दाैरान पूजा समितियाें के साथ निकलने वाली जुलूस काे लेकर चर्चा की गई। इस दाैरान डीजे काे लेकर विशेष निर्देश जारी किया गया। रामनवमी काे लेकर पुलिस पुरी तरह से अलर्ट है।
शुक्रवार काे नगर थाना परिसर में आयाेजित शांति समिति की बैठक काे सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने संबाेधित किया। उन्हाेंने पूजा समितियाें के साथ बैठ शहर में निकलने वाले जुलूस काे लेकर चर्चा किया। इस दाैरान सभी समितियाें ने अपना जुलूस रुट बताया। जुलूस के दाैरान डीजे बजाने काे लेकर आवश्यक निर्देश जारी किया गया। रामनवमी पर्व काे शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। बता दें कि रामनवमी काे लेकर शहर में धूमधाम से जुलूस पुरे शहर में निकाली जाती है। जुलूस के दाैरान किसी भी प्रकार की परेशानी हाेने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस काे देने की अपील की गई। वहीं एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के दाैरान किसी भी प्रकार के गड़बड़ी करने वालाें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रामनवमी पर्व काे लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश शहर के सभी चाैक-चाैराहों पर पुलिस टीम की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसे लेकर एसपी ने निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस टीम शहर में निकलने वाले जुलूस के साथ असामाजिक तत्वाें पर भी नजर रहेगी।
Comments
Post a Comment