14 ग्राम हेराेइन के साथ दाे तस्कर को शांतिनगर से पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

बक्सर : नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने शांतिनगर मोहल्ले में छापेमारी कर 14 ग्राम हीरोइन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया। तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस हेराेइन तस्कराें के गिराेह काे पकड़ने का प्रयास में जुटी गई है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शांतिनगर माेहल्ले में छापेमारी की गई। इस दाैरान शांतिनगर के संजय राजभर और साेहनीपट्टी के मैना यादव के पास से 14 ग्राम हेराेइन बरामद हुआ जिसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे कि दोनों तस्कर अपने ही मोहल्ले में स्थानीय स्तर पर हेराेइन की खरीद-बिक्री करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर पर हेराेइन के बड़े तस्कराें तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवकाें से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। हेराेइन के बड़े तस्कराें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है।