Posts

Showing posts with the label थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर महिला के साथ हुई लूट

नगर थाने से महज 500 मिटर के दूरी पर बाजार कर घर लौट रही महिला को रुमाल से बेहोश कर दो महिलाओं ने लूटा गहना तथा नकद रुपये

Image
बक्सर : शहर में मोबाइल छीनने वालों के साथ-साथ उचक्कों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि अब नगर थाने से महज 500 मीटर की दूरी से उचक्के वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रही। मामला सोमवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे की है जब टीचर कॉलोनी की रहने वाली महिला बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रही। तभी किला मैदान के समीप नशा खुरानी गैंग की दो महिलाओं ने उन्हें रुमाल से बेहोश कर उसके गहने तथा नकद रुपये लूट लिए साथ ही फरार हो गए कुछ समय बाद जब उन्हें होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची और घर वालों को पूरी जानकारी दी। हालांकि अब तक पुलिस इस घटना से अनजान थी। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए राजपुर थाना क्षेत्र के एकडाढ़ गांव के मूल निवासी तथा वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के टीचर कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे सीआरपीएफ जवान दिलबाग सिंह यादव की पत्नी सिता देवी सोमवार की शाम बक्सर बाजार में खरीदारी करने के लिए निकली हुई थी। वापस लौटने के क्रम में किला मैदान के समिप उन्हें दो औरतें मिली, जिन्होंने नाथ बाबा मंदिर जाने का रास्ता पूछा। अभी वह रास्ता बता ही रही थी ...