नगर थाने से महज 500 मिटर के दूरी पर बाजार कर घर लौट रही महिला को रुमाल से बेहोश कर दो महिलाओं ने लूटा गहना तथा नकद रुपये
बक्सर : शहर में मोबाइल छीनने वालों के साथ-साथ उचक्कों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि अब नगर थाने से महज 500 मीटर की दूरी से उचक्के वारदात को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रही। मामला सोमवार की शाम तकरीबन 6:00 बजे की है जब टीचर कॉलोनी की रहने वाली महिला बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रही। तभी किला मैदान के समीप नशा खुरानी गैंग की दो महिलाओं ने उन्हें रुमाल से बेहोश कर उसके गहने तथा नकद रुपये लूट लिए साथ ही फरार हो गए कुछ समय बाद जब उन्हें होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची और घर वालों को पूरी जानकारी दी। हालांकि अब तक पुलिस इस घटना से अनजान थी।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए राजपुर थाना क्षेत्र के एकडाढ़ गांव के मूल निवासी तथा वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के टीचर कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे सीआरपीएफ जवान दिलबाग सिंह यादव की पत्नी सिता देवी सोमवार की शाम बक्सर बाजार में खरीदारी करने के लिए निकली हुई थी। वापस लौटने के क्रम में किला मैदान के समिप उन्हें दो औरतें मिली, जिन्होंने नाथ बाबा मंदिर जाने का रास्ता पूछा। अभी वह रास्ता बता ही रही थी की तब तक दोनों ने उनके मुंह के समीप रुमाल लाकर उन्हें बेहोश कर दिया और फिर किला मैदान में ले जाकर उनका मंगलसूत्र, कान का झुमका और उनके पर्स में रखे एक हज़ार रुपये निकाल लिए। कुछ देर के बाद जब महिला को होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची। उन्होंने बताया कि जो गहने लूटे गए हैं। उनकी कीमत तकरीबन 45 हज़ार रुपये है।
जब इस मामले में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। अगर सूचना मिलती है ताे मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment