मुंडन संस्कार को लकेर शहर में लगी भयंकर जाम,कराह उठा बक्सर शहर,ट्रैफिक पुलिस को कोसते रहे राहगीर

बक्सर : शहर में बुधवार को मुंडन संस्कार को लेकर उमड़ी भीड़ से पूरा शहर ठका ठक जाम हो उठा। जाम भी ऐसा की लोगो का पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो गया था। वही जिला प्रशासन की तरफ से जाम से निपटने के लिए पूर्व से कोई मास्टर प्लान न होने के कारण लोग घंटो जाम ने फंसे रहे। एंबुलेंस से लेकर कई जगहों पर बच्चो के स्कूल वाहन घंटो तक फंसे रहे। वही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जाम को लेकर कही भी पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आया। शहर के गोलंबर से लेकर मॉडल थाना समेत अंबेडकर चौक बायपास रोड में कई वाहन फंसे नजर आए। इस दौरान न तो कही ट्रैफिक पुलिस की कोई भी व्यवस्था नजर आई और न ही कही पुलिस जाम छुड़ाने का प्रयास करती नजर आई।गोलंबर पर मौजूद एक दो पुलिसकर्मी मौजूद थे जो जाम छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे परंतु वहा भी हालत उनके बस से बाहर था। जाम के वजह से पूरा शहर कराह रहा था। लोग कोसो पैदल चल रहे थे और ट्रैफिक पुलिस को कोसते नजर आ रहे थे। लोगो का कहना था की ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटने के लिए ही नजर आती है सुबह से शहर में जाम लगा है लोग घंटो जाम में फंस कर बिलबिला रहे है पर प्रशासन को तरफ से कोई भी उपाय नहीं किय...