मुंडन संस्कार को लकेर शहर में लगी भयंकर जाम,कराह उठा बक्सर शहर,ट्रैफिक पुलिस को कोसते रहे राहगीर
बक्सर : शहर में बुधवार को मुंडन संस्कार को लेकर उमड़ी भीड़ से पूरा शहर ठका ठक जाम हो उठा। जाम भी ऐसा की लोगो का पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो गया था। वही जिला प्रशासन की तरफ से जाम से निपटने के लिए पूर्व से कोई मास्टर प्लान न होने के कारण लोग घंटो जाम ने फंसे रहे। एंबुलेंस से लेकर कई जगहों पर बच्चो के स्कूल वाहन घंटो तक फंसे रहे। वही ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जाम को लेकर कही भी पुख्ता इंतजाम नजर नहीं आया।
शहर के गोलंबर से लेकर मॉडल थाना समेत अंबेडकर चौक बायपास रोड में कई वाहन फंसे नजर आए। इस दौरान न तो कही ट्रैफिक पुलिस की कोई भी व्यवस्था नजर आई और न ही कही पुलिस जाम छुड़ाने का प्रयास करती नजर आई।गोलंबर पर मौजूद एक दो पुलिसकर्मी मौजूद थे जो जाम छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे परंतु वहा भी हालत उनके बस से बाहर था। जाम के वजह से पूरा शहर कराह रहा था। लोग कोसो पैदल चल रहे थे और ट्रैफिक पुलिस को कोसते नजर आ रहे थे। लोगो का कहना था की ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटने के लिए ही नजर आती है सुबह से शहर में जाम लगा है लोग घंटो जाम में फंस कर बिलबिला रहे है पर प्रशासन को तरफ से कोई भी उपाय नहीं किया गया है और नाही कोई ट्रैफिक के अधिकारी नजर आए। आपको बता दे की किला मैदान वाहनों से खचाखच भरा हुआ था।रामरेखा घाट के आस पास के इलाको में तो आलम ये था की पैदल चलने के लिए जगह नहीं था।
मुनीम चौक निवासी अभिषेक कुमार ने बताया की बच्ची को लेकर अस्पताल जाना है और शहर के बीच में 2 घंटे से फंसे है। प्रशासन के द्वारा मुंडन संस्कार को लेकर पहले ही होमवर्क करना चाहिए था। जिससे की ऐसी समस्या नहीं उत्पन्न होती परंतु ट्रैफिक के लोग चालान काटने में इतने व्यस्त रहते है की उन्हें शहर के जाम से कोई लेना देना नही। इसका भुगतान आम आदमी घंटो जाम में फंस कर कर रहा है। समय से अस्पताल नही पहुंचना तो दूर है घंटे भर से फंसे होने से बच्ची की तबियत और भी खराब हो गई। वहीं अन्य राजगीरों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा अभी तक पूरे जीवन काल में ऐसी जाम की स्थिति मुंडन के दिन कभी नहीं हुई थी लेकिन आज ट्रैफिक पुलिस के लापरवाही लोगों को दिखाई दे रही है।
वही जब हमने यातायात प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो पोस्ट पर एक महिला पदाधिकारी मिली उनका कहना था की एक आदमी से जाम नही छुटने वाला ऊपर से कोई आदेश नहीं है। जिस वजह से हम कुछ नही कर सकते। इतना कहते ही वो मोबाइल में रील्स देखने में व्यस्त हो गई।
इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार से बात चीत कि गई उन्होंने कहा कि आज मुंडन संस्कार के दिन हमलोगो के द्वारा सुबह 4 बजे है बड़ी वाहनों का परिचालन बन्द करा दिया जाता है। लेकिन कम्युनिकेशन गैप होने के कारण कुछ थाना के द्वारा गाड़ियों को छोड़ दिया गया था जिस वजह से सारी गाड़ियां शहर में आ गई। जिस वजह से यह जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। साथ ही उन्होंने ने कहा कि ट्रैफिक में नए थानाध्यक्ष और एस आई आए हुवे जिस वजह से जाम छुड़ाने में परेशानी हुई। साथी उन्होंने कहा कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उनके ऊपर सो काज किया जाएगा।


.jpg)
.jpg)






Comments
Post a Comment