बक्सर जिले के बीडीओ को फाइव जी नम्बर से किया गया लैस,जनता और अधिकारियों के बीच सीधे व त्वरित संवाद में मिलेगी सहायता

बक्सर : जिले के अंतर्गत आनेवाले 11प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) का नंबर बदल कर नये सरकारी नंबर दिया गया है।सभी बीडीओ का नंबर चालू कर दिया गया है। यहीं नहीं, बक्सर का डीडीसी व डीआरडीए का नंबर में भी बदलाव किया गया है।अब लोग नये नंबर से ही पदाधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। सभी नंबर चालू कर दिया गया। ताकि, लोगों को अधिकारियों से बातचीत करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। आमतौर पर लोगों की यह शिकायत होती थी कि बीएसएनएल के सरकारी नंबर जल्दी नहीं लगते।ऐसे में विभाग के द्वारा सभी को एयरटेल 5G के नंबर प्रदान किए गए हैं। विभाग को उम्मीद है कि इस पहल से जनता और अधिकारियों के बीच सीधे व त्वरित संवाद में सहायता मिलेगी तथा ग्रामीण विकास कार्यों का निष्पादन भी फुल स्पीड से हो सकेगा।जिला स्तरीय दोनों अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नंबर इस प्रकार है।ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के उप विकास आयुक्त 9031071429 नबर दिया है तो वही डीआरडीए निदेशक को 9031071430 उपलब्ध कराया है। 11 प्रखंड के विडियो का नबर इस प्रकार है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ब्रहम्पुर 9031071431 प्रखण...