बक्सर जिले के बीडीओ को फाइव जी नम्बर से किया गया लैस,जनता और अधिकारियों के बीच सीधे व त्वरित संवाद में मिलेगी सहायता

बक्सर : जिले के अंतर्गत आनेवाले 11प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) का नंबर बदल कर नये सरकारी नंबर दिया गया है।सभी बीडीओ का नंबर चालू कर दिया गया है। यहीं नहीं, बक्सर का डीडीसी व डीआरडीए का नंबर में भी बदलाव किया गया है।अब लोग नये नंबर से ही पदाधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। सभी नंबर चालू कर दिया गया। ताकि, लोगों को अधिकारियों से बातचीत करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। आमतौर पर लोगों की यह शिकायत होती थी कि बीएसएनएल के सरकारी नंबर जल्दी नहीं लगते।ऐसे में विभाग के द्वारा सभी को एयरटेल 5G के नंबर प्रदान किए गए हैं।

विभाग को उम्मीद है कि इस पहल से जनता और अधिकारियों के बीच सीधे व त्वरित संवाद में सहायता मिलेगी तथा ग्रामीण विकास कार्यों का निष्पादन भी फुल स्पीड से हो सकेगा।जिला स्तरीय दोनों अधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नंबर इस प्रकार है।ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के उप विकास आयुक्त 9031071429 नबर दिया है तो वही डीआरडीए निदेशक को 9031071430 उपलब्ध कराया है।


11 प्रखंड के विडियो का नबर इस प्रकार है।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ब्रहम्पुर 9031071431

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बक्सर 9031071432

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चक्की 9031071433

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चौसा 9031071434

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चौगाई 9031071435

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डुमराँव 9031071436

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, इटाढ़ी 9031071437

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, केसठ 9031071438

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नावनगर 9031071439

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, राजपुर 9031071440

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सिमरी 9031071441



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...