Posts

Showing posts with the label एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने गांव में किया जनसंपर्क

विपक्ष आज भ्रष्टाचार का पौधा लगाता है और मोदी जी राष्ट्रवाद का पौधा लगातें है : मिथलेश तिवारी..

Image
बक्सर : एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने डुमरांव विधानसभा के डुमरांव ग्रामीण मंडल में व्यवहार न्यायालय डुमरांव, रामपुर रामसर मठिया,सोवां गढदेवी स्थान,अरिआंव,महावीर चबुतरा,लाखनडिहरा,छतनवार ग्राम कचहरी शिव मंदिर पर जा कर  जनसंपर्क किए साथ ही आशिर्वाद लेने का भी काम किया। एनडीए प्रत्याशी के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। जगह जगह पर ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मिथलेश तिवारी ने हर एक मतदाता से व्यक्तिगत मिल कर लोगो से हाल चाल जाना। उक्त चौपाल कार्यक्रम के सम्बोधन में मिथलेश तिवारी ने कहा कि आज मोदी जी की देश भर में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाऐ गांव और लोगों में देखनें को मिल रही है। हर गांव के हर घर में किसी ना किसी तरह से मोदी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभार्थी दिखाई पड़ रहा है। उसी तरह देश के बाहर हर देश में मोदी जी का प्रतिबिम्ब किसी ना किसी रूप में दिखाई दे रहा है। आज सारी दुनिया मोदी जी को लोहा मान रही है। भारत का यह प्रधानमंत्री पुरी दुनिया में एक ग्लोबल लीडर ...