आर्मी पब्लिक स्कूल के नये ब्रांच का शुभारंभ,दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन, अनाथ बच्चों को दी जाएगी नि:शुल्क शिक्षा...

बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंधिला गांव के समीप आर्मी पब्लिक स्कूल के नए ब्रांच का शुभारंभ हुवा। कार्यक्रम की शुरआत मुख्य अतिथि समाजसेवी मिथलेश पाठक ,समाजसेवी जितेंद्र पांडेय, विद्यालय के निदेशक राम अवधेश सिंह, प्रधानाध्यापक डॉ पूजा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं इस कार्यक्रम में लगभग हजारों लोगों ने शिरकत किया। जिसको लेकर आर्मी पब्लिक स्कूल गांव में चर्चा का विषय बना रहा। विद्यालय के निदेशक राम अवधेश सिंह ने बताया कि उन्होंने हमेशा शिक्षा की अलख जगाने का काम किया हैं और इसके लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होने कहा अनुशासन का महत्व हर जगह है अगर बच्चों को पढ़ना है तो हमें अनुशासन बच्चों में भी और उनके पेरेंट्स में भी होना चाहिए। साथ ही स्कूल शिक्षक और घर के पेरेंट्स अनुशासन हित होंगे तो बच्चों की पढ़ाई हमेशा बरकरार रहेगी और अच्छा परफॉर्म करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि वह खुद आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार हैं और उनके एक पुत्र है जो अभी आर्मी में मेजर के पद पर सेवा मे...