आर्मी पब्लिक स्कूल के नये ब्रांच का शुभारंभ,दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन, अनाथ बच्चों को दी जाएगी नि:शुल्क शिक्षा...

बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंधिला गांव के समीप आर्मी पब्लिक स्कूल के नए ब्रांच का शुभारंभ हुवा। कार्यक्रम की शुरआत मुख्य अतिथि समाजसेवी मिथलेश पाठक ,समाजसेवी जितेंद्र पांडेय, विद्यालय के निदेशक राम अवधेश सिंह, प्रधानाध्यापक डॉ पूजा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं इस कार्यक्रम में लगभग हजारों लोगों ने शिरकत किया। जिसको लेकर आर्मी पब्लिक स्कूल गांव में चर्चा का विषय बना रहा।

विद्यालय के निदेशक राम अवधेश सिंह ने बताया कि उन्होंने हमेशा शिक्षा की अलख जगाने का काम किया हैं और इसके लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होने कहा अनुशासन का महत्व हर जगह है अगर बच्चों को पढ़ना है तो हमें अनुशासन बच्चों में भी और उनके पेरेंट्स में भी होना चाहिए। साथ ही स्कूल शिक्षक और घर के पेरेंट्स अनुशासन हित होंगे तो बच्चों की पढ़ाई हमेशा बरकरार रहेगी और अच्छा परफॉर्म करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि वह खुद आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार हैं और उनके एक पुत्र है जो अभी आर्मी में मेजर के पद पर सेवा में कार्यरत है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ पूजा सिंह ने बताया कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हैं। और आज विद्यालय का दूसरा ब्रांच उसी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। वहीं उन्होंने विद्यालय की विशेषताओं को लेकर बताया कि विद्यालय की सभी कक्षाएं आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण और डिजिटल तंत्रो के साथ संपन्न होंगे। साथ ही विद्यालय में खेल के मैदान के साथ-साथ बच्चों में खेल के साथ शिक्षा देने के लिए तमाम साधन भी मौजूद होंगे। विद्यालय में बच्चों के लिए हेल्त एवं डेलटल कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही बच्चों को टूवर एवं पिकनिक पर भी लेकर जाया जाएगा। आगे उन्होंने ने कहा कि आर्मी,बीएसएफ, सीआरपीएफ,आरपीएफ के बच्चे अगर विद्यालय में एडमिशन कराते है तो कभी भी तो 50% माफ रहेगा ऐडमिशन चार्ज। साथ अनाथ परिवार एवं जिनकी माँ है ओर पिताजी नही है और कमाने का कोई स्रोत नही है वैसे बच्चों को बिल्कुल फ्री में पढ़ाया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय अपने नए ब्रांच के शुभारंभ पर लोगो को विशेष अवसर प्रदान करेंगे। समरवेकेशन तक जो भी बच्चे एडमिशन कराने आएंगे उनका नामांकन शुल्क बिल्कुल फ्री रहेगा। वो मेधावी छात्र जो नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल एवं सैनिक स्कूल में जो जाने लिए इक्छुक है उनके लिए विशेष तैयारी कराई जाएगी।

विद्यालय के उद्घाटन समारोह में पहुँचे मुख्य अतिथि समाजसेवी मिथलेश पाठक ने कहा कि आर्मी पब्लिक स्कूल के जो ट्रस्टी हैं एवं फाउंडर मेंबर है प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा सिंह को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद दूंगा। उन्होंने हमें यहां पर बुलाया और खासतौर से हमने यह देखा कि जिस तरह से यह स्कूल अपने एक जोश और जुनून और अपने माता-पिता की प्रेरणा से इन्होंने खोला है। बच्चों के लिए यह बहुत बड़ी बात है तो हमने यही सोचा है कि हमारा जो एक सपना है क्यों ना हम ऐसे स्कूलों के मार्फत से ही उस सपना को पूरा करें। इस क्षेत्र से जो भी जुड़े हुए गांव हैं और जो बक्सर शहर से कोई भी अनाथ बच्चे हो हम उन बच्चों को गोद लेंगे। साथ ही वैसे बच्चों के स्कूल में उनका एडमिशन करा कर उन्हें पढ़ाएंगे। जो भी उनका फीस होंगा वह हम अपने तरफ से पे करेंगे एवं हमारी ट्रस्ट का पूर्णतः सहयोग रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल हमसे संपर्क बनाए रखें तो हम कोशिश करेंगे कि हर साल जो भी अनाथ बच्चे मिले उनका हम सहयोग करें। और उनको पढ़ने में हमारी जो भी भूमिका हो हम उसके लिए तत्पर और प्रयत्नशील रहे। हमारा सौभाग्य है की और हम चाहेंगे कि जीस सपने को साकार करने के लिए इन्होंने इस स्कूल का उद्घाटन हमसे करवाया है। वह सपना पूरा हो और हम खास तौर से चाहेगे में जो डॉ पूजा सिंह के अंदर प्रतिभा टैलेंट देखा है जो उनके पास एजुकेशन है और जो इनकी प्रोफेशन से जुड़े हुए जो अपना कार्य को करते हुए इस स्कूल का एक तरह से अपने ऊपर जिमेवारी लेना  यह बहुत बड़ी बात है। तो हम चाहेंगे कि उनके सपने साकार हो और इस स्कूल का एक अच्छा शिक्षा में हमारे क्षेत्र में नाम हो।

इस दौरान गेस्ट्स में मेजर पंकज कुमार सिंह,डॉ प्रभात रंजन (हड्डी रोग विशेषज्ञ सदर हॉस्पिटल रांची) कुमारी आरती (पीएस बिठलपुर) सरोज कुमार (डायरेक्टर बिहार सेंट्रल स्कूल) विजय शंकर ओझा (मिडिल स्कूल बरुना) नवीन कुमार (पीएस कम्हरिया) रितेश कुमार पांडेय (शिक्षक) आचार्य फुलेंद्र (बीआरसी) एवं वही शिक्षक में कृष्णा कुमार,ज्योति कुमारी,अनामिका कुमारी,आरती कुमारी,माया कुमारी,निशा कुमारी,स्वयं कुमार..छात्रों में जिज्ञासा कुमारी,दक्ष कुमार, इशानी कुमारी,पूजा कुमारी,कृष्णा कुमार,अनन्या कुमारी,ऋषि कुमार,रिद्धि कुमारी,श्रेया कुमारी,ज्योति कुमारी,लवराज कुमार,शौर्य कुमारी,स्नेहा कुमारी के साथ साथ उनके माता पिता एवं अन्य अभिभावक मौजूद रहे।









Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...