Posts

Showing posts with the label बजरंग दल के युवाओं ने आतंकी संगठनों का किया फूंका पुतला

बजरंग दल के युवाओं ने आतंकी संगठनों का किया फूंका पुतला,पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे,जम्मू-कश्मीर वाली घटना को लेकर लोगो में आक्रोश..

Image
बक्सर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर कथकौली मैदान के समीप पाकिस्तान पोषित आतंकवादी संगठनों का पुतला दहन कर जमकर नारे बाजी किया। यह अक्रोश जम्मू-कश्मीर के शिव खोड़ी से माता वैष्णों देवी कटरा जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर आतंकी हमले को लेकर  के है। बजरंग दल द्वारा कहा कि इस तरह के आतंकी हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।पुतला दहन के पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें उनसे आग्रह किया गया कि इस तरह के आतंकी संगठनों पर कठोर कार्रवाई किया जाए। NH -922 पर पुतला दहन के बाद वक्ताओं ने बताया कि पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने 9 जून को कायराना हमला किया है। जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए, संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है। इसी आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए आज पुतला दहन किया गया।