Posts

Showing posts with the label ग्लोबल विजडम स्कूल का मनाया गया 6वीं वार्षिकोत्सव

नगर भवन में ग्लोबल विजडम स्कूल का मनाया गया 6वीं वार्षिकोत्सव,बच्चे ने शिक्षा व नारी शक्ति और उनको सम्मान के ऊपर किया कार्यक्रम

Image
बक्सर : शनिवार को नगर भवन स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल नियर रेलवे क्रॉसिंग इटाढ़ी के द्वारा 6वीं वार्षिकोत्सव उत्साहवर्धक के साथ मनाया गया।  इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा के साथ स्कूल के निर्देशक प्रकाश पाण्डेय, उप निर्देशक अमित पांडेय और प्रधानाचार्या निशा राय, डॉ श्रवण तिवारी,वर्षा पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके शिक्षकगण के साथ शुभारम किया गया। वही मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा और रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी को स्कूल के निर्देशक प्रकाश पाण्डेय के द्वारा रुद्राक्ष का माला, मोमेंटो और शाल के साथ स्मानित किया गया। अन्य गणमान्य को उप निर्देशक अमित पांडे के द्वारा डॉक्टर पीके पांडेय को बुके और शाल के साथ स्मानित्त किया गया। बच्चो के द्वारा अदभुत स्वागतम गीत प्रस्तुत करके अतिथियो का स्वागत किया गया। इस क्रम में कार्यक्रम में उप निर्देशक अमित पांडेय के भाषण के साथ मनमोह लिया और बच्चों को उर्जा भर दिया उनके द्वारा कुछ रोचक बातें जो इसी उदय पर कुछ छोटी पंक्ति कह कर बोले.. ज्ञातव्य के ज्ञान का उदय  प्रारब्ध के उत्था...