Posts

Showing posts with the label बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल चौधरी ने किया जनसंपर्क

बक्सर को सुखी और संपन्न बनाने में कोई कसर नही छोडूंगा : अनिल चौधरी

Image
  - अपने भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए बहुजन समाज पार्टी को करें मजबूत : अनिल चौधरी बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी ने कहा की साधारण चोर आपकी घड़ी, चैन, मोबाइल या पैसे चुराएगा लेकिन राजनीतिक चोर आपका भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चुराएगा। इसलिए ऐसे राजनीतिक चोर से बचना बहुत जरूरी है। आपका बेटा, आपका भाई आपके भविष्य को लेकर चिंतित है। अपने भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए अपने बेटे को इस बार जिताकर सेवा का मौका दें। मैं विश्वास दिलाता हूं की बक्सर को सुखी और संपन्न बनाने में कोई कसर नही छोडूंगा। उक्त बातें अनिल चौधरी ने सोमवार को इटाढी और डुमरांव में जनसंपर्क के दौरान युवाओं से जनसंवाद कर कहा। उन्होंने बड़कागांव, तुरॉव, अतिमि, भटौली, रुपसागर समेत लगभग दर्जनों गांव में जनसंवाद किया। अनिल चौधरी ने कहा की हम पिछड़ा जाती में जन्म ले लिए, क्या यह हमारा गुनाह है? बक्सर के मान और सम्मान के लिए जान की बाजी तक लगाना परे तो पीछे नही हटेंगे। इसलिए मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं की आपका अपना कौन है और कौन हो सकता है यह समझने की जरूरत है। युवाओ...