जय बजरंगी के नारों से गूंजता रहा बक्सर शहर, ढोल नगाड़े के साथ निकला महावीरी जुलूस 27 अखाड़े से बजरंगी हुए सामिल युवाओ ने दिखाया करतब...

बक्सर :  जिले में महावीरी झंडा महोत्सव के अवसर पर शहर में मंगलवार को भव्य महावीरी जुलूस निकला गया। जिसका इंतजार हर साल शहर वासियों को रहता है। जुलूस निकालने से पहले 27  अखड़ो पर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।साथ ही पूरे बक्सर शहर को भगवा झंडे से पाट दीया गया। जुलूस के दौरान  ढोल नगाड़े की थाप व डीजे की धून पर हजारों की तादाद में शामिल रामभक्त एक से बढ़कर  एक करतब दिखाने का काम कर रहे है। शोभा यात्रा में श्रद्धालु बच्चे, बूढ़े व युवक  जोश व उमंग के साथ थिरकते नजर आए।पूरा बक्सर शहर जय बजरंगी और जय श्री राम के नारों से गूंज रहा हैं।


100 साल हुआ पूरा

बक्सर में महावीरी पूजा का इस बार 100 साल पूरा होने वाला है। जिले के विभिन्न गांवों में जुलूस निकालने की परंपरा है। जहां से बजरंगी मूर्तियों व झांकी लेकर ढोल नगाड़े के साथ शहर भ्रमण करते हैं। प्रधान अखाड़ा की ओर से बजरंगबली की झांकी के साथ 13 फीट का लंबा और 6 फीट चौड़ा गदा और बनारस के कलाकारों द्वारा जीवंत बजरंगबली की झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही श्री छोटे हनुमान जी युवा अखाड़ा के द्वारा श्री राम की मूर्ति के साथ हनुमान जी का मूर्ति बनाया गया था जिसे देखने और एक तस्वीर लेने के लिए पूरा शहर उमड़ा हुआ है। बता दे कि मूर्तिकार राज किशोर प्रजापति ने बजरंगबली के साथ जो प्रभु श्रीराम की मूर्ति बनाई है वह अयोध्या की श्रीराम की मूर्ति की कॉपी की तरह दिख रहा है। जो इस बार के जुलूस में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।


दो दर्जन से अधिक अखाड़ों में हुई पूजा

हर साल होली के बाद जो पहला मंगलवार आता है।उस दिन यह जुलूस निकलता है। मंगलवार को श्री चंद्र मंदिर प्रधान अखाड़ा,श्री छोटे हनुमान जी युवा अखाड़ा,उत्तरी ठठेरी बाजार, नवयुवक संघ ठठेरी बाजार,मल्लाह टोली ,हनुमान फाटक,अमला टोली,बारी टोली,बालक दल,गोला बाजार पुराना अखाड़ा ठठेरी बाजार,थाना रोड,पीपरपति रोड ,तड़का नाला,रामरेखा घाट,तुरहा टोली,सोहनी पट्टी, चरित्र वन,कोरीपुरवा,गजाधर गंज,सरीमपुर अखाड़ा से मावीरीर रथ और शोभायात्रा निकाला गया ।


पारंपरिक शस्त्रो का दिखया करतब

महावीरी झंडा महोत्सव में पारंपरिक शास्त्रों के साथ करतब दिखाने की परंपरा काफी पहले से ही चली आ रही है। अखाड़ा के साथ सामिल सदस्य लाठी, लाठी डंडा, तलवार, भाला ,गदका,बनेठी से हैरत अंगेज कर्तव्य जगह जगह दिखाने का काम किया।इसके लिए एक महीने से युवाओ द्वारा रिहर्सल किया जाता  है। वही शहर में अप्रिय घटना से बचा जा सके इसको लेकर प्रशासन द्वारा हर चौक चौराहो पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। ताकि जुलूस के दौरान कोई भी गड़बड़ी ना हो सके।



एनडीए प्रत्याशी के साथ-साथ बक्सर के समाजसेवी जुलूस में हुए शामिल

महावीरी झंडा महोत्सव के दौरान निकाले गए शोभा यात्रा में बक्सर लोकसभा एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के साथ समाजसेवी विशाल तिवारी बक्सर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नियमतुला फरीदी,भजपा के कार्यकर्ता निकू तिवारी,रूपेश दुबे,अविनाश पांडे एवं त्रिभुवन पाठक,संजय सिंह राजनेता, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी के साथ ही साथ हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। 


इस बाबत जानकारी देते हुए श्री छोटे हनुमान जी युवा अखाड़ा सदस्य आकाश कुमार केशरी उर्फ़ धनु केशरी ने बताया की हर साल की भाती इस साल भी बड़े ही धूमधाम से महावीरी झंडा महोत्सव का आयोजन किया गया था।होली के बाद जो पहला मंगलवार आता है। उस दिन यह जुलूस निकलता है। जहां इस बार प्रभु श्री राम एवं हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित कर शोभायात्रा निकाला गया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ हुई थी। उन्होंने बताया महावीरी झंडा महोत्सव का आगाज किए हुवे आज पूरे 100 साल हो गए है। ओर हर साल हमलोग के द्वारा उत्साह के साथ महावीरी पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।


शीतल जल एवं शरबत का लगाया गया स्टॉल

शोभायात्रा के मुद्देनजर जगह-जगह शीतल जल, शरबत, जलपान आदि के स्टाल लगाए गए थे। इन स्टालों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते श्रद्धालुओं की आवभगत की। मुनीब चौक ,यमुना चौक, पी पी रोड,चरित्रवन,ज्योती चौक,पुलिस चौकी, बड़ी देवी के स्थानीय लोगों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ भाग लिया।






Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...