बक्सर में सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत,बाइक से बाजार जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर
- कल छुट्टी पूरा होने पर जाने वाला था ड्यूटी पर
बक्सर जिले में गोलंबर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई।घर से बाइक लेकर निकल था बाजार करने ।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस माैके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना के बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल ।पुलिस टक्कर मारकर भगाने वाले वाहन की तालाश में जुटी है।जिसपर आगे की करवाई किया जा सके।
बताया गया घटना नगर थाना क्षेत्र गोलंबर के पास हुई है। सीआरपीएफ जवान इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतराैना गांव के स्व. परमहंस सिंह का पुत्र अनिल कुमार सिंह है। पिछले दिनाें वह छुट्टी पर घर आया था। गाेलम्बर के समीप उसका अपना नया मकान है जहां पर उनका परिवार रहता है। शाम में गाेलम्बर से कुछ समान लाने जानें की बात कह घर से निकला था। तभी कुछ देर बाद परिजनो को सूचना मिली की सड़क दुर्घटना में जख्मी हाे गए है। सूचना मिलते ही परिजन गाेलम्बर स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे जहां पर वह मृत पाया गया। परिजनाें ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस काे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना यूपी के भराैली गाेलम्बर के समीप हुई है। हालांकि मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
श्रीनगर में तैनात था मृतक जवान
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतराैना गांव के स्व. परमहंस सिंह का चार पुत्राें में सबसे छाेटा अनिल कुमार सिंह सीआरपीएफ में नाैकरी करता था। मृतक जवान सीआरपीएफ के 18 बटालियन में शामिल था। पिछले दिनाें छुट्टी पर घर आया था। 11 अप्रैल काे पुन: ड्यूटी पर वापस लाैटने वाला था। इसी बीच उसके साथ दर्दनाक हादसा हाे गया। मृतक के दाे छाेटे-छाेटे बच्चे है। घटना के बाद मृतक की पनी संगीता देवी का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया है। वहीं परिवार में काेहराम मचा हुआ है।
Comments
Post a Comment