पुलिस ने देर शाम तक किया होटलों और लॉज में छापेमारी,संचालकों को दिया गया कई आवश्यक दिशा निर्देश,स्टेशन पर भी चलाया गया जांच अभियान

बक्सर जिले के विभिन्न लॉज होटलों और रेस्तरां में छापेमारी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी बक्सर एसपी के निर्देश पर किया गया। लाेकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया  जा रहा है। बिगुल बजते ही जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसके साथ ही लगातार वाहन जांच समेत जीले भर में पुलिस की सक्रियता देखी जा रही है।पुलिस टीम ने स्टेशन राेड के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्राें में स्थित हाेटलाें और लाॅज में जांच की गई। इस दाैरान हाेटल और लाॅज संचालकाें काे कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। इस दाैरान स्टेशन पर भी जांच अभियान चलाया गया।

एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि लाेकसभा चुनाव काे लेकर एसपी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया। इस दाैरान टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के साथ अन्य पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई। टीम ने स्टेशन राेड स्थित सभी हाेटल और लाॅज में एक साथ छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने हाेटल और लाॅज के रजिस्टर की जांच की गई। रजिस्टर के साथ कमराें में ठहरे यात्रियाें का भी मिलान किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि हाेटल और लाॅज संचालकाें काे निर्देश दिया गया है कि हाेटल के कमराें में शराब रखने और पीने में पकड़े जाने पर कार्रवाई हाेगी। शराब का सेवन कर पहुंचने वालाें की सूचना स्थानीय पुलिस काे देनी है।


वहीं किसी भी परिस्थिति में नाबालिग कपल काे हाेटल में कमरा नहीं देना है। हाेटल और लाॅज में ठहरनें वालाें का उचित पहचान पत्र ले लेना है। बगैर पहचान पत्र के ठहरने वालाें के साथ हाेटल और लाॅज संचालकाें के खिलाफ भी कार्रवाई हाेगी। पुलिस ने स्टेशन राेड स्थित सभी हाेटल, लाॅज के साथ शहर के विभिन्न स्थानाें पर स्थित हाेटलाें की जांच की गई। अचानक से हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद हाेटल संचालकाें में हड़कंप मच गया। हाेटलाें की जांच के बाद पुलिस टीम अचानक से स्टेशन पहुंच गई। पुलिस ने स्टेशन परिसर के बाहर स्थित दुकानाें की जांच की और आवश्यक निर्देश दिया। वहीं स्टेशन परिसर में भी पहुंच जायजा लिया।







Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...