ट्रांसफार्मर की चिंगारी से सिंडिकेट के समीप झोपड़ीपट्टी में लगी आग,दमकल की तीन गाड़ी के द्वारा आग पर पाया गया कब्बु,मुआवजे की मांग को लेकर किया गया सड़क जाम...

बक्सर जिले के सिंडीगेट के पास झोपड़पट्टी में आग लगने से अफरा तफरी मच गया।आगलगी का कारण बस्ती के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी बताया जा रहा है। सरकारी जमीन पर झोपड़ी लगा जीवनयापन कर रहे लोगो की झोपड़िया जलाकर खाक हो गई। स्थानीय लोगो द्वारा आग बुझाने का प्रयास भी किया गाय।वही सूचना पर अग्निशमन की तीन गाड़ी पहुंच दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन झोपड़पट्टी पूरी तरह से आगलगी में जलकर खाक हो गया। जिसपर अक्रोशित बस्ती वालो द्वारा सड़क जाम कर दिया गया।सूचना पर पहुंचे सीओ द्वारा लोगो को समझाबुझाकर जाम हटा दिया गया।

इस घटना से अक्रोशीत बस्ती वालो द्वारा  बक्सर आरा बाई पास सड़क को जाम कर दिया गया। जिसकी सूचना पर पहुंचे बक्सर सदर सीओ प्रशांत सांडिलय द्वारा बस्ती वालो को राहत सामग्री देने का। आश्वाशन दे लोगो को सड़क से हटा यातायात सुचारू किया गया। सीओ ने कहा की बस्ती वालो को फिलहाल त्रिपाल दे राहत पहुंचाने का कार्य किया जायेगा।

घटना गुरुवार की अहले सुबह की बताया जा रहा है।बक्सर नगर थाना क्षेत्र सिंडीगेट के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दर्जनों परिवार झोपड़ी लगा कर रह रहे थे। बुधवार की रात सभी लोग भोजन कर सो रहे थे। तभी गुरुवार की सुबह 5 बजे के करीब झोपड़ पट्टी के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से निकली  चिंगारी बस्ती के झोपड़ी पर गिरने से आग विकराल रूप धारण कर लिया।यह देख शोरमचाते हुए लोग झोपड़ियों से निकला इधर उधर भागने लगे ।इस घटना में कोई हताहत की सूचना नही है।लेकिन दलित के झोपड़ी सहित सभी समान राख हो गया।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...