पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र के लोकप्रियता को देख षणयंत्र पर उतारू हैं विरोधी- राणाप्रताप सिंह

बक्सर रलोकसभा क्षेत्र के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र को जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर बक्सर के सर्वांगिण विकास के लिए जनता का समर्थन और आशीर्वाद हेतु गांवों का दौरा कर रहे हैं. जहाँ "जय आनंद तय आनंद" के जयघोष के साथ सभी वर्ग के लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन के साथ भरपूर जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है. 

बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होना है, जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा  अपनी जीत को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. 

बताते चलें की चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद सभी प्रयाशी चुनावी क्षेत्र में संपर्क अभियान चला रहे हैं. उसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र जिनका चुनाव चिन्ह सेब और क्रमांक-"8" है, पूरे दमखम के साथ क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर जनता का समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इस दौरान शनिवार और रविवार को जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जिगना, गड़हिया, बसांव, सैसढ़, निहालपुर, मोहनपुर, लोधाश, सांवाबाहर, तुरईडेहरा, गेरुआ बांध, इंदौर, घनश्यामपुर मंदिर, बगेन, भादा, भदवर, एकरासी, पोखरहां, राजपुर, बंशवर- पकडाही, कैंथी- धरौली, रघुनाथपुर, रहथुंआ, कांट, ब्रहम्पुर सहित विभिन्न क्षेत्रों का  दौरा किया और मतदाताओं से बक्सर के विकास के लिए सहयोग मांगा. इस दौरान इनको हर वर्ग के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है.

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र के पक्ष में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह, और जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने महर्षि विश्वामित्र विचार मंच से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दौरा व बैठक के माध्यम से मंच से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करते हुए जनसमर्थन हासिल करने संसदीय क्षेत्र में तुफानी दौरा कर जोर शोर से जुटे हैं.

जनसंपर्क के दौरान महर्षि विश्वामित्र विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ने कहा कि बक्सर का विकास स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के प्रत्याशी ही कर सकता हैं.आरोपी जनप्रतिनिधि बक्सर को स्वीकार नहीं. विरोधी अपनी हार के बौखलाहट में स्वच्छ छवि के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र पर साजिश करने पर उतारू हो गई हैं. विरोधी द्वारा मत विभाजन के लिए साजिश के तहत एक अन्य "आनन्द मिश्रा" नाम के फर्जी उम्मीदवार को उतारा गया है ताकि जनता को गुमराह किया जा सके. लेकिन इस बार यहाँ की जनता झांसे में नहीं आने वाली है, अबकी बार स्वच्छ एवं ईमानदार छवि के कर्मठ प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जिनका चुनाव क्रमांक "8" और चुनाव निशान "सेब" है को जिताकर संसद भेजने का कार्य करेगी.

जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानन्द भगत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियव्रत सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, महामंत्री उमाकान्त पाण्डेय, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री बजरंगी तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर तिवारी, अशोक पासवान, नन्दलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र सिंह, अरुण गुप्ता, विमल सिंह, मुनि जी सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...