समाहरणालय में नामांकन के अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल,बक्सर लोकसभा सीट पर कुल 27 उम्मीदवार मैदान में,सबसे अधिक 23 निर्दलीय...

बक्सर: समाहरणालय में मंगलवार के दिन बक्सर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन का अंतिम दिन था। जिसे लेकर कलेक्ट्रेट में कुल 12 प्रत्याशियों ने 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें 11 निर्दलीय प्रत्याशी तो वही एक बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन किया। निर्दलीय प्रत्याशी बिना तामझाम के कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के कक्ष में नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

जिला जन संपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों में रजिन्द्र गोंड, सुनील कुमार दूबे, अजय कुमार सिंह, हेमलता, रिजवान खान, भगवान सिंह यादव, ताफीर हुसैन, सूरज कुमार राम, आनंद मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद मिश्रा, वही अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी से पर्चा दाखिल किया है।

कुल 27 प्रत्याशी ने किया नामांकन

इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी चार इंट्री प्वाइंट पर लगाए गये बैरिकेडिंग के पास प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा। बैरिकेडिंग के पास उम्मीदवारों के वाहनों को रोक दिया जा रहा था। वहां से उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक और समर्थक पैदल ही कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंच रहे थे।

कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से अंदर जाने की इजाजत सिर्फ प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक को दी जा रही थी। विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई थी। आज नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तक कुल 27 प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल कर चुके हैं।

बता दें कि नामांकन के पहले दिन 7 मई को तीन निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन से खाता खुला। पहला दिन निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा, ददन यादव और निरंजन कुमार ने पर्चा दाखिल किया। इसी तरह से 8 मई को निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर मिश्रा, 9 मई को 1 निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार पांडेय ने पर्चा दाखिल किया।

वहीं 10 मई को इंडिया एलायंस समर्थित राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह, एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने पर्चा दाखिल किया। वहीं अमरेंद्र कुमार, राम स्वरूप चौहान व अखिलेश कुमार पांडेय ने निर्दलीय के रूप में पर्चा दाखिल किया।

इस तरह से कुल 27 उम्मीदवारों ने ताल ठोक दिया है। समाहरणालय बक्सर के प्रथम तल पर अवस्थित जिला पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 15 मई एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है।



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...