बक्सर लोकसभा सीट से लड़ने का तीन दलिय और दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया दावा ,लगातार कैंप कर वोटरों को गोलबंद करने का प्रयास,बक्सर का विकास मुख्य मुद्दा
बक्सर लोकसभा सीट पर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार कार्य कर रही है।तो वही दूसरी तरफ इस सीट से चुनाव लडने के लिए पांच प्रत्याशी समाने आ चुके है।जिसमे तीन प्रत्याशी पार्टी से तो वही दो निर्दलीय इस चुनावी अखाड़ा में ताल ठोकना शुरू कर दिए है।जिसको लेकर सभी के द्वारा लगातार गांव गांव घूम कर वोटरों को गोलबंद करने का प्रयास किया जा रहा है।अपने अपने तरीके से पार्टी और निर्दलीय नेता जनता को अपने खेमे में करने का प्रयास में लगातर दिन रात मेहनत शुरू कर दिया गया है।
बक्सर लोकसभा सीट भाजपा प्रत्यासी मिथलेश तिवारी मैदान में
बक्सर लोक सभा सीट से दो बार लगातार सांसद रह चुके अश्विनी चौबे का टिकट इस बार काट दिया गया।इस सीट से एनडीए ने गोपालगंज के मिथलेश तिवारी पर भरोसा जताया है।जिनका एक तरफ जहां बक्सर में प्रवेश के साथ ही जहां भव्य स्वागत किया गया तो वही कई जगहों पर बाहरी को टिकट देने पर नाराजगी भी देखने को मिली है।हालांकि मिथलेश तिवारी ने अपने को मोदी का हनुमान बताते हुए बक्सर का विकास बनारस के तर्ज पर करने का लगातार दवा कर रहे है। कहा की बनारस में विश्वनाथ है तो बक्सर में रामेश्वर नाथ और बरमेश्वर नाथ है।वही आगे कहा की जैसे म से मोदी होता है वैसे ही म मिथलेश भी होते है।
राजद से सुधाकर सिंह बक्सर के होंगे प्रत्यासी
गठबंधन से इस बार राजद के नेता और जगतानंद सिंह के बेटा बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह बक्सर लोक सभा क्षेत्र से मैदान में है।उन्होंने कहा की भाजपा के आयातित कैंडिडेट है मिथलेश तिवारी,जिसको बक्सर की जनता इस बार हरा देगी, 4.30 लाख वोटरों में भाजपा को किसी स्थानीय लोगो पर भरोसा क्यों नहीं है। सुधाकर सिंह ने कहा की मैं हूं बक्सर का धरतीपुत्र मेरे खिलाफ काम नहीं करेगा कोई जातीय समीकरण।बता दे की सुधाकर सिंह किसानो के मुद्दों को लेकर लागतार सरकार को घेरने का काम किया है।
बासपा से अनिल सिंह ठोक रहे है ताल
इस बार बक्सर लोक सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने बिहार के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार को अधिकतर कैम्प दलितों और वंचितो के बस्तियों में कैंप कर लगातार बिहार सरकार और स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे पर निशाना साधने का काम कर रहे है।कैम्प के दौरान अनिल कुमार ने कहा की उन्होंने कहा कि अगर समाज के वंचितों और दलितों को अगर अपनी दशा सुधारनी है तो उन्हें अपनी वोट की ताकत को पहचानना होगा। जिस समाज का राजनैतिक प्रतिनिधित्व नहीं, वह समाज मृतप्राय हो जाता है। अब समय आ गया है कि हम अपनी ताकत को पहचाने और अपना राजनैतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एनडीए और महागठबंधन दोनों बड़े-बड़े धन्ना सेठों की कठपुतली बनकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन जनता के साथ है, और जनता की जन समस्याओं को दूर करना हीं बहुजन समाज पार्टी की पहली प्राथमिकता है।
निर्दलीय लड़ेंगे ददन पहलवान और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा
बक्सर लोक सभा सीट से निर्दलीय लड़ने वाले फिलहाल दो चेहरे समाने आ चुके है।एक ददन यादव उर्फ ददन पहलवान और दूसरा पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ।दोनो में एक प्रत्यासी भाजपा दो दूसरा राजद के लिए सिरदर्द बन सकते है।क्यों आनंद मिश्रा का कहना है की मुझे मोदी जी के विजन को आगे बढ़ाते हुए बक्सर का विकास करना है।जिसके कारण ये भाजपा के वोटरों में सेंधमारी शुरू कर दिए है।जबकि ददन पहलवान इसके पहले भी बक्सर में लोक सभा सीट से राजद प्रत्याशी के हार का कारण बन चुके है।हालंकि अभी नामांकन के बाद और निर्दलीय प्रत्याशियों की बढ़ने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment