स्थानांतरण होने पर इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन को दी गई विदाई एवं इटाढ़ी थाना में योगदान देने आए रविकांत प्रसाद का हुवा भव्य स्वागत...

बक्सर : बक्सर इटाढ़ी थाना प्रभारी कमलनयन पांडेय के स्थानांतरण होने पर बुधवार को इटाढ़ी थाना परिसर में पुलिसकर्मियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर थाना प्रभारी कमलनयन पांडेय को गुलदस्ता भेंट करने के पश्चात अंग वस्त्र देकर ससम्मान पूर्वक पुलिसकर्मियों व सामाजिक लोगो के द्वारा विदाई दी गई। साथ ही मुरार थाना से इटाढ़ी थाना का कमान संभालने आये रविकांत प्रसाद का भव्य स्वागत हुवा। इटाढ़ी चेयरमैन संजय पाठक के द्वारा गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। साथ इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधि,गण्यमान्य लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया। 

पाठको को बता दे की कमलनयन पांडेय पूर्व में गोलम्बर चौक थाना व धनसोइ थाने की कमान थाना प्रभारी के पद पर संभाल चुके है और सभी थानों में बतौर थाना प्रभारी उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। पिछले दस महीना उन्हें इटाढ़ी थाने की जिम्मेदारी मिली थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया साथ ही पुलिस पब्लिक के मैत्रीपूर्ण संबंधों पर भी काफी कार्य किए। जिससे इटाढ़ी में पुलिस और पब्लिक के बीच एक अच्छा संबंध देखा गया। लोकसभा चुनाव को लेकर हुए स्थानांतरण के दौरान जिले से कुल 11 लोगो का तबादला जिले में हुआ। जिसमे इटाढ़ी थाना प्रभारी कमलनयन पांडेय का भी स्थानांतरण मुरार थाने में हुआ है। अब वो बतौर थानेदार मुरार का कमान संभालेंगे।


विदाई के दौरान समारोह में मौजूद पुलिस कर्मियों की आंखे नम नजर आई। विदाई समारोह में थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व की चर्चा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र, शॉल, कपड़े, कलम देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन संजय पाठक कहा की थाना अध्यक्ष एक कुशल प्रशासक के रूप में काम किया। इटाढ़ी थाना क्षेत्र में हत्या का 36 घंटे में उद्भेदन के साथ झगड़े, मारपीट जैसे मामलों का समाधान अपने स्तर से बैठक बुलाकर किया करते थे। उनके कार्य व्यवहार से लोग काफी खुश रहे। उधर, थाना अध्यक्ष द्वारा समारोह में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि बिगत दस महीना से इटाढ़ी थानाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहा हूं। इन दस महीनों में इटाढ़ी प्रखड की जनता एवं इटाढ़ी थाना के चौकीदारों ने दिल से मेरा साथ दिया थाना को चलाने में।

बता दे कि विदाई समारोह का आयोजन इटाढ़ी थाना का कमान संभाल रहे थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद एवं इटाढ़ी थाना में कार्यरत चौकीदार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। चौकीदार ने नम आंखों कर विदाई की गीत गा कर थानाध्यक्ष को विदाई दिया। 

वही दूसरी तरह 2 साल से मुरार थाना में थानाध्यक्ष के पद संभाले रहे रविकांत प्रसाद का भी स्थानांतरण इटाढ़ी थाना में थानाध्यक्ष के पद हुवा है जिसके बाद उन्होंने ने 05 फरवरी को अपना योगदान इटाढ़ी थाने में दे चुके है। विदाई समारोह के दौरान आज उनका भी इटाढ़ी प्रखड के जनता ने अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया गया। 

मौके पर पहुँचे इटाढ़ी चेयरमैन संजय पाठक,अंचल अधिकारी सन्तोष कुमार प्रीतम, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष तिवारी, मटका रेस्टोरेंट के मालिक मोनू मिश्रा, उद्घोषक पंकज बासुधरी, बीडीओ प्रमोद कुमार, मुखिया हकीमपुर विनोद सिंह, विझौरा मुखिया राजेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह, सिपाही सिमरन कुमारी, सिपाही पूजा कुमारी, चौकीदार सुशील कुमार, रमेश सिंह, सतेन्द्र सिंह आदि के साथ इटाढ़ी थाना के पुलिसकर्मी मीडियाकर्मी एवं गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।


 

Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...