लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कि बैठक,01.06.2024 को मतदान की तिथि ...
बक्सर : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर आज रविवार के दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के पत्रांक ECI/PN/23/2024 दिनांक 16.03.2024 द्वारा 18वीं लोक सभा चुनाव की घोषणा प्रेस नोट जारी कर दिनांक 16 मार्च 2024 को कर दी गई है। आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किये जाने के साथ ही संपूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सभी जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय कार्यालयों प्रधान को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन हेतु विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने हेतु निदेश दिये गये है।
बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कार्यक्रम निम्नवत हैः-
अधिसूचना जारी होने की तिथि दिनांक 07.05.2024
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14.05.2024
नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा की तिथि दिनांक 15.05.2024
अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि दिनांक 17.05.2024
मतदान की तिथि दिनांक 01.06.2024
मतगणना की तिथि दिनांक 04.06.2024 एवं वह तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी दिनांक 06.06.2024 निर्धारित है।
33 बक्सर लोक सभा चुनाव में मतदान केन्द्रों एवं मतदाताओं की संख्या निम्नवत हैः-
जिलें में कुल मदान केन्द्र की संख्या 1940
पी0एस0एल0 मतदान केन्द्र भवन 1445
पुरूष निर्वाचकों की संख्या 1002038, महिला निर्वाचकों की संख्या 914026 एवं तृतीय लिंग निर्वाचकों की संख्या 17 है।
साथ ही 18-19 आयु वर्ग के निर्वाचक की संख्या 26595, बक्सर जिला का लिंगानुपात 910 एवं EP RATIO 0.60 है।
बक्सर जिला अंतर्गत 04 विधान सभा के अनुसार सेक्टर पदाधिकारियों की संख्या 188 है।
बक्सर जिला अंतर्गत विधान सभा के अनुसार चयनित 04 डिस्पैच सेंटर के नाम 199-ब्रह्मपुर डी0के0 कॉलेज डुमराँव, 200-बक्सर मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरामनपुर (बक्सर), 201-डुमराँव 2 राज उच्च विद्यालय डुमराँव एवं 202-राजपुर (अ0जा0) उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरी, इटाढी है।
33-बक्सर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान के पश्चात सभी पोल्ड ई0वी0एम0 मशीनों को बाजार समिति बक्सर में संग्रहण किया जायेगा।
33-बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की विवरणी निम्नवत हैः-
199-ब्रह्मपुर श्री शहजाद आलम, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव
200-बक्सर धीरेन्द्र मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर
201-डुमराँव राकेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव
202-राजपुर (अ0जा0) सुधीर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर
203-रामगढ आयुष अनंत, भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनियाँ एवं
210-दिनारा संतोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता बिक्रमगंज
इसके साथ-साथ उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बक्सर भी सहायक निर्वाची पदाधिकारी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी मीडियागण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment