NH - 922 पर खड़ी ट्रक में पीछे से ट्रेलर ट्रक वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान चालक की हुई मौत

बक्सर : पटना बक्सर NH- 922 पर कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाढ गांव के समीप एक खड़ी ट्रेलर ट्रक में पीछे से आ रही ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रेलर ट्रक के चालक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की सुबह की है। जहां लेवाढ गांव के समीप सुबह-सुबह एक ट्रेलर ट्रक वाहन खड़ी कर चालक व खलासी चाय-पानी कर रहे थे। इसी बीच एक और ट्रेलर ट्रक वाहन तेजी से पीछे से आई और खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर भीषण होने से आगे के इंजन का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस टक्कर में यूपी के अम्बेडकर नगर सुल्तानपुर थाने के भेलनापुर निवासी चालक सुखराम पाल का पुत्र सूर्यभान पाल बुरी तरह घायल हो गया। जहा आनन-फानन में अन्य ट्रकों के चालक व खलासी समेत आम ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही, इस घटना की सूचना च...