चंदौली थाना की पुलिस ने 3 करोड़ के गांजे की खेप के साथ बक्सर के दो युवक एवं यूपी दो युवक को किया गिरफ्तार..

बक्सर  : उत्तर प्रदेश पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां तीन करोड़ मूल्य की गांजे के खेप के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में दो युवक बक्सर के रहने वाले है अन्य दो यूपी के बताए जा रहे है। गांजे की खेप को ये किसी अन्य प्रदेश में सप्लाई करने का रहे थे तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें धर दबोचा। इसे चंदौली पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है। ये बाते वहां के एएसपी विनय कुमार ने मीडिया वार्ता के दैरान बताई है।



मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग गांजे की खेप लेकर निकलने वाले है।सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।तभी सिकंदरपुर के समीप एक पिकअप आता दिखाई दिया जब पिकअप रोक कर तलाशी ली तो उसमें तकरीबन 11 क्विंटल 15 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित बाजार की कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है। पिकअप के सवार 3 लोगो को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया वही उनकी निशानदेही पर एक बाईक सवार को भी गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हीरालाल पांडेय ग्राम चुरामनपुर-साहोपारा थाना औद्योगिक व अरविंद पांडेय, नौलखा मंदिर, थाना बक्सर नगर शामिल हैं। इसके अलावा आशू सिंह उर्फ प्रवीण निवासी सिकंदरपुर,बबुरी,चंदौली व एक अन्य के रूप में हुई है। एसपी विनय कुमार ने बताया की सभी के विरूद्ध मादक पदार्थ की तस्करी का मुकदमा एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है।




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...